श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटाए जाने की दूसरी आज बरसी है। इस मौके पर जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी जश्न मना रही है जबकि कश्मीर शोक में है। बता दें कि केंद्र की मोदी रकार ने पांच अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया था और पूर्ववर्ती राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया। समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए आज शोक का दिन है। बीजेपी सरकार ने 2019 में उत्पीडऩ और बर्बरता शुरू की। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीजेपी जश्न मना रही है जबकि कश्मीर शोक मना रहा है। हम इसका विरोध करेंगे। हम सरकार को बाहरी आयामों को संबोधित करने के लिए पाकिस्तान से बात करने के लिए मजबूर करेंगे।
बोलीं महबूबा: बीजेपी में जश्न, कश्मीर में शोक
