विपक्ष को नहीं रास आ रहा राहुल का साथ

नई दिल्ली। पेगासस जासूसी कांड और कृषि कानूनों के खिलाफ विपक्ष सडक़ से संसद तक सरकार से लड़ाई के मूड में है। मोदी सरकार को घेरने के लिए लगातार राहुल गांधी विपक्षी एकता को मजबूत करने की कोशिशों में जुटे हैं और ताबड़तोड़ बैठकें कर रहे हैं। मगर हर बार कोई न कोई विपक्षी दल गायब ही रहता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब शुक्रवार को जंतर-मंतर पर राहुल गांधी संग विपक्ष के प्रदर्शन से कुछ पार्टियां गायब रहीं। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी नेता आज शुक्रवार को दोपहर में जंतर-मंतर पहुंचकर तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति एकजुटता का प्रदर्शन किया।
जंतर-मंतर पर अन्य पार्टियों के नेताओं संग पहुंचे राहुल गांधी ने किसान आंदोलन में हिस्सा लिया। इस दौरान विपक्षी दलों के नेताओं ने नारे लगाए और उनके हाथ में ‘सेव फार्मर्स, सेव इंडिया’ यानी ‘किसान बचाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर दिखे। लेकिन इस दौरान सबसे हैरान करने वाली जो बात थी वह यह कि विपक्षी दलों के इस जुटान में टीएमसी का कोई भी प्रतिनिधि नहीं दिखा। जंतर-मंतर पर विपक्षी दलों के जमावड़े से ममता बनर्जी की टीएमसी, अरविंद केजरीवाल की आप और मायावती की बसपा अलग रही।