राज ठाकरे पर डोरे डाल रही है बीजेपी

मुंबई। महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) क्या महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) से गठबंधन करने जा रही है? बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल की एमएनएस चीफ राज ठाकरे से मुलाकात के बाद इस तरह की अटकलें लगने लगी हैं। राज ठाकरे के घर पर हुई इस मुलाकात के दौरान एमएनएस के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
अटकलें हैं कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) चुनाव में दोनों दल गठबंधन कर सकते हैं। हालांकि, बैठक के बाद चंद्रकांत पाटिल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि बीएमसी चुनाव साथ लडऩे को लेकर अभी कोई प्रस्ताव नहीं है। इससे पहले पाटिल ने 18 जुलाई को भी राज ठाकरे से मुलाकात की थी। देश के सबसे अमीर निगम में अगले साल फरवरी में चुनाव हो सकते हैं। बीएमसी पर इस समय शिवसेना का कब्जा है और इसका कार्यकाल अगले साल 7 मार्च को खत्म होने जा रहा है। बीएमसी के अलावा ठाणे, पुणे, नाशिक और नागपुर सहित 17 अन्य निगमों का कार्यकाल भी जल्द खत्म होने जा रहा है।