दिनेश जमदग्नि, गाजियाबाद । पूर्व पार्षद राकेश मित्तल के द्वारा टीकाकरण महाकुंभ के अवसर पर चौधरी छबीलदास स्कूल में स्लॉट बुक करा कर व राधा स्वामी सत्संग आश्रम में बगैर स्लॉट बुक कराए लगभग 1400 लोगों को फ्री टीकाकरण कराने का इतिहास रचा। पुन: 5 अगस्त को चौधरी छबीलदास स्कूल में 450 लोगों का टीकाकरण संपन्न हुआ था। मानव हित में उठाया गया पूर्व पार्षद राकेश मित्तल का यह कदम अत्यंत सराहनीय व साहस पूर्ण रहा। 28 जून से निरंतर चौधरी छबीलदास पब्लिक स्कूल पटेल नगर सेकंड में टीकाकरण कार्यक्रम चलाते हुए एक मिसाल कायम की है। इस उचित कार्य के लिए मेयर आशा शर्मा के सहित भारतीय जनता पार्टी के समस्त पदाधिकारियों ने सराहना की। समस्त कार्यक्रमों में सेवा नगर की मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर संगीता व उनके संपूर्ण स्टाफ के निरंतर सक्रियता व निष्ठापूर्वक कार्य करने पर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर संगीता का पूर्व पार्षद राकेश मित्तल ने अपनी सहयोगी टीम को साथ लेकर सम्मान किया। कार्यक्रम में अन्य सहयोगी के रुप में सुशील त्यागी, नवीन भाटिया,अनिल जिंदल,गौरव भारद्वाज,रामेश्वर,के डी कपिल के द्वारा निरंतर सहयोग से टीकाकरण अभियान एक सफल आयोजन के रूप में हजारों लोगों को जीवन दान देने का कार्य किया गया।
पूर्व पार्षद राकेश मित्तल का संकल्प: टीकाकरण है कोविड-19 का विकल्प
