श्रीलक्ष्मी कंपनी: सीबीआई ने जब्त किए दस्तावेज

कानपुर। डिफॉल्टर कंपनी श्रीलक्ष्मी कॉटसिन में 12 घंटे की जांच के बाद सीबीआई की टीमें लौट गईं। इस दौरान नौ ठिकानों से 2200 से ज्यादा दस्तावेज सीज किए गए हैं। तीन निदेशकों से सात घंटे तक पूछताछ की गई। अब कंपनी के सीएमडी डॉ. एमपी अग्रवाल से दिल्ली में ही सीबीआई जवाब तलब करेगी। कंपनी पर 6833.82 करोड़ रुपए के फ्रॉड की एफआईआर दर्ज की गई है।
शनिवार सुबह डिफेंस और टेक्सटाइल सेक्टर की बड़ी कंपनी श्री लक्ष्मी कॉटसिन के नौ ठिकानों पर सीबीआई के 45 अफसरों ने छापे मारे थे। कानपुर में कृष्णापुरम स्थित मुख्यालय, नोएडा, रुडक़ी, फतेहपुर में कार्रवाई की गई। हालांकि इस दौरान एमपी अग्रवाल नहीं मिले। पता चला कि वह पत्नी का इलाज कराने के लिए दिल्ली के एस्कॉट्र्स हॉस्पिटल में हैं। इस पर सीबीआई अफसरों ने उनके बेटे पवन अग्रवाल, शारदा अग्रवाल और देवेश नारायण गुप्ता से पूछताछ की। उनसे कंपनी की माली हालत के बारे में पूछा गया। बैंकों से ली गई रकम के ट्रांसफर, लोन डायवर्जन, कागजी ग्राहकों की सच्चाई के बारे में सवाल किए गए।