बेंगलुरू में बच्चों पर टूटा कोरोना कहर

डेस्क। कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर झेल चुके भारत पर अब तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। धीरे-धीरे तीसरी लहर की दस्तक देश के अलग-अलग कोनों से आनी शुरू हो गई है। विशेषज्ञ पहले ही चेतावनी दे चुके हैं कि कोरोना की थर्ड वेव में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे और अब कोरोना धीरे-धीरे बच्चों को ही अपना शिकार बना रहा है। बेंगलुरु में पिछले 10 दिनों में 543 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ब्रुहत बेंगलुरु महानगर पालिक (बीबीएमपी) ने शुक्रवार को सूचित किया कि 1 अगस्त से 11 अगस्त तक 0-19 वर्ष के आयु वर्ग के 543 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, हालांकि इस आयु वर्ग से कोई मौत दर्ज नहीं हुई है। बीबीएमपी ने बताया कि ज्यादातर बच्चे या तो एसिम्टोमेटिक हैं या फिर इनमें हल्के लक्षण हैं। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि राज्य सरकार बच्चों की पौष्टिकता की जांच के लिए बाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगी। उन्होंने कहा, “विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि बच्चे तीसरी लहर में प्रभावित होंगे, क्योंकि उन्हें अभी तक टीका नहीं लगाया गया है। हमने बच्चों की निगरानी के लिए उडुपी और हावेरी जिलों में ‘वात्सल्य’ योजना पहले ही शुरू कर दी है। हम उनके पोषण की जांच के लिए बाल चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेंगे।