नगर बसों की गुणवत्ता और अच्छी करने का निर्देश

लखनऊ। उ0प्र0 समर्पित नगरीय परिवहन निधि नियमावली के अधीन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित निधि प्रबंध समिति की बैठक मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। अपने संबोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि नगर बस सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नगर बस सेवाओं को अच्छी बनायें तथा जहां पर मेट्रो है, वहां पर मेट्रो से कनेक्टिविटी भी बढिय़ा हो। उन्होंने कहा कि नगरीय बस सेवाओं के संचालन में हो रहे घाटा को कम करने के लिए स्ट्रैटजी तैयार की जाये। उन्होंने लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा-मथुरा में संचालित नगर बस सेवाओं में हो रहे घाटे का विश्लेषण कर इसको कम करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। डिपो निर्माण कार्य की समीक्षा में उन्होंने आगरा, अलीगढ़, मथुरा-वृन्दावन, बरेली, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, झांसी एवं प्रयागराज में निर्माणाधीन मेन्टीनेन्स डिपो के निर्माण एवं विद्युत संयोजन के कार्यों को निर्धारित समय सारिणी के अनुसार पूरा करने के निर्देश दिये। इससे पूर्व बैठक का संचालन करते हुए अपर मुख्य सचिव नगर विकास डॉ0 रजनीश दुबे ने बिन्दुवार एजेण्डा प्रस्तावों को प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया। बैठक में घाटे की प्रतिपूर्ति, संचालन एवं अनुरक्षण फीस का भुगतान, एमएसीटी वादों के प्रतिकर भुगतान, गृहकर, सीवर कर एवं जलकर का भुगतान, फेयर बॉक्स रेवेन्यू कलेक्शन एजेन्सी के चयन, ईटीएम किराया एवं अनुरक्षण व्यय, रिवाल्विंग लेटर ऑफ क्रेडिट, एस्क्रो एकाउण्ट में रिवाल्विंग फण्ड, परमिट एवं बीमा, अतिरिक्त कर माफ करने के संबंध में तथा आगरा में मेन्टीनेन्स डिपो हेतु डीयूटीएफ से भुगतान संबंधी प्रस्ताव पेश किये गये।