पीएम मोदी ने हजरत इमाम हुसैन को किया याद

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को आशुरा के दिन पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया और कहा कि उन्होंने शांति और सामाजिक समानता पर बहुत बल दिया। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘हम हजरत इमाम हुसैन के बलिदान को याद करते हैं और उनके साहस के साथ ही न्याय के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का स्मरण करते हैं। उन्होंने शांति और सामाजिक समानता को बहुत महत्व दिया।’ इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम का होता है। मुहर्रम के 10वें दिन को आशुरा का दिन कहा जाता है। इसी दिन इमाम हुसैन और उनके साथी शहीद हुए थे। इस वजह से मुहर्रम का पूरा महीना गम का महीना माना जाता है।
मुहर्रम के मौके पर अपना यह संदेश देने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर परिसर में कई अन्य परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आस्था को आतंकवाद से कुचला नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह सोमनाथ मंदिर हमारे आत्मविश्वास का प्रतीक है। सोमनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष का भी जिम्मा संभालने वाले पीएम मोदी ने कहा कि यह मंदिर आज भी पूरी दुनिया के सामने यह आह्वान कर रहा है कि सत्य को असत्य से हराया नहीं जा सकता। आस्था को आतंक से कुचला नहीं जा सकता।