तालिबानों ने शुरू की अफगानिस्तान में खूं रेजी

डेस्क। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा है कि तालिबान ने गजनी में अल्पसंख्यक हाजरा समुदाय के 9 लोगों की निर्मम हत्या कर दी। इनमें से 6 लोगों को गोलियों से भून दिया गया जबकि 3 लोगों को क्रूरता से तड़पा-तड़पाकर मारा गया। इस हत्या कांड को पिछले महीने अंजाम दिया गया। मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था ने शुक्रवार को कहा कि इसके शोधकर्ताओं ने अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में वारदात के प्रत्यक्षदर्शियों से बात की है। कट्टरपंथी विद्रोहियों ने मुंदाराखट गांव में 4 से 6 जुलाई के बीच इन हत्यों को अंजाम दिया। छह लोगों को गोली मारी गई जबकि अन्य को तब तक पीटा गया जब तक उनकी जान नहीं चली गई। एमनेस्टी इंटरनेशनल के प्रमुख एगनेस कॉलामार्ड ने कहा कि हत्याओं में की गई क्रूरता तालिबान के पिछले करतूतों की याद दिलाने वाला था। यह उस खौफनाक घटनाओं का संकेत है, जो तालिबानी शासन में देखने को मिल सकता है।” संस्था ने कहा कि इस तरह की और भी कई हत्याएं हुईं होंगी, लेकिन ये सामने नहीं आईं, क्योंकि तालिबान ने कई इलाकों में टेलिफोन सेवाओं को बंद कर दिया है ताकि तस्वीरें बाहर ना आ सकें।