एनएसयूआई ने सौंपा लखनऊ विवि के वीसी को ज्ञापन

प्रतीक पांडे। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) लखनऊ विश्वविद्यालय के साथियों साथ लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बिना पूर्ववर्ती सूचना के बी ए , बीकॉम ऑनर्स कोर्स बन्द करने व उनका समायोजन बी ए, बीकॉम सेल्फ फाइनेंस कोर्स में प्रवेश दिए जाने के विरोध में “कुलसचिव ” लखनऊ विश्वविद्यालय को चार दिन की समय सीमा देकर ज्ञापन सौंपा । इस मौके पर संगठन के संगठन के प्रदेश सचिव आशुतोष मिश्र व जुझारू कार्यकर्ता आशीष चतुर्वेदी, विपिन कुमार, पवन चतुर्वेदी, जीत द्विवेदी,निर्मल शर्मा आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर प्रदेश सचिव आशुतोष मिश्र ने कहा – विश्वविद्यालय द्वारा अपनाया गया यह रवैया पूरी तरह से छात्र विरोधी व छात्रों के भविष्य को दांव पर लगाने जैसा है , एनएसयूआई इसका पुरजोर विरोध करती है और अगर प्रशासन ने जल्द ही अनुकूल समाधान नहीं किया तो सडक़ पर संगठन छात्रों की लड़ाई लड़ेगा ।