रक्षाबंधन: 20 रुपये से लेकर हजारों तक की राखी

पटना। रक्षाबंधन के मौके पर पटना का बाजार गुलजार रहा। शहर की गलियों से लेकर चौक-चौराहों तक में राखियों का बाजार शुक्रवार को ग्राहकों से भरा रहा। ठेलों से लेकर ज्वेलरी दुकानों तक में इस बार जमकर राखियों की खरीदारी हुई। पिछले रक्षाबंधन में कोरोना संक्रमण के कारण राखी बाजार फीका पड़ गया था, लेकिन इस बार उसकी भरपाई हो रही है। पटना के बाजार में कई रेंज और डिजाइन की राखियां धूम मचा रही है। बीस रुपये से लेकर 12 हजार रुपये तक की राखियां बाजार में उपलब्ध है।
राखी त्योहार को देखते हुए कई ज्वेलरी हाउस भी ग्राहकों को तरह-तरह के ऑफर दे रही हैं। तनिष्क ने तो विशेष तौर पर रक्षाबंधन कलेक्शन ही लांच कर दिया है। यहां सोने की राखियां दो हजार रुपये से ग्राहकों को उपलब्ध कराया गया है। वहीं चांदी की राखियां 999 रुपये में बाजार में उतारा गया है। एक अन्य ज्वेलरी दुकान सेविका ज्वेलर्स ने रक्षाबंधन के मौके पर अपने प्रतिष्ठान में हीरे और सोने के आभूषणों की प्रदर्शनी लगाई हुई है। रक्षा बंधन के त्योहार पर शहर के लगभग तमाम ज्वेलर्स की दुकानों में ऑफर की भरमार है। खरीदारों को लुभाने के लिए तरह-तरह की छूट की घोषणाएं की जा रही है।