जातिगत जनगणना को लेकर बिहार के नेताओं की पीएम से मुलाकात

नई दिल्ली। बिहार के राजनीतिक दल जातिगत जनगणना के मुद्दे पर एकमत होते नजर आ रहे हैं. बिहार के 10 दलों के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। मांग है कि बिहार ही नहीं पूरे देश में जातियों की गिनती हो.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, बीजेपी की ओर से बिहार में मंत्री जनक राम, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से मंत्री मुकेश कुमार साहनी, अजीत शर्मा (कांग्रेस विधायक दल के नेता), सूर्यकांत पासवान (विधायक सीपीआई), अजय कुमार (विधायक सीपीएम), एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ईमान और सीपीआई माले से महबूब आलम ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर जातिगत जनगणना पर अपना पक्ष रखा. लंबे समय से बिहार के नेता जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं. हालांकि कुछ और राज्य के नेता तो इसे पूरे देशभर में कराने की भी मांग कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने मोदी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, “यह एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और हम लंबे समय से इसकी मांग कर रहे हैं. अगर यह हो जाता है, तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता।