तालिबान ने और 3 जिले कब्जे में लिए

डेस्क। अफगानिस्तान में तालिबानी आतंक जारी है। अब यह खबर सामने आई है कि इस आतंकी गुट ने ‘पंजशीर के शेरों’ से हारे हुए तीनों जिले वापस छीन लिये हैं। एक तालिबानी प्रवक्ता ने इन तीनों जिलों पर कब्जे का ऐलान किया है। नॉर्थ अफगानिस्तान में एक स्थानीय ग्रुप ने पिछले हफ्ते इस तीनों जिलों पर कब्जे का ऐलान किया था। बाघलान प्रक्षेत्र के बानो, देह सालेह और पुल-ए-हेसार पर स्थानीय मिलिशिया समूहों ने कब्जा कर रखा था। पंजशीर घाटी के इन जिलों में इस स्थानीय गुट में शामिल लड़ाकुओं को ‘पंजशीर का शेर’ भी कहा जाता है और बताया जाता है कि इस तालिबान विरोधी इस गुट ने कुछ दिनों पहले तालिबानी आतंकियों से युद्ध के बाद इन तीनों जिलों से उन्हें हटा दिया था।