लोनी में 10-10 घंटे तक पॉवर कट

श्यामल मुखर्जी, लोनी। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भारी बारिश ट्रैफिक जाम के अलावा बिजली की कटौती ने भी लोगों का जी हलकान करके रखा । लोनी तहसील क्षेत्र में राखी के त्योहार पर 8 से 10 घंटे तक बिजली कटौती बरकरार रही । इसके अलावा शहरी क्षेत्र में 4 से 5 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही । बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार भारी बारिश की वजह से जगह-जगह ट्रांसफार्मर तथा लाइनों में फॉल्ट की शिकायतें आ रही थी जिनको एक-एक करके दुरुस्त किया गया। पंचवटी कॉलोनी भाटिया मोड़ तथा दौलतपुरा में रक्षाबंधन वाले दिन सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही। बिजली ना होने के कारण यहां के लोगों को पेयजल की किल्लत का भी सामना करना पड़ा। त्योहार के अवसर पर भाइयों तथा बहनों तो त्योहार मनाने के लिए सुबह से लेकर दोपहर तक इंतजार करना पड़ा। इसके अतिरिक्त चरण सिंह कॉलोनी में भी बिजली के केबल में फॉल्ट आ जाने के कारण वहां विद्युत आपूर्ति बाधित रही। विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार भारी बारिश की वजह से विद्युतीय तारों में तथा ट्रांसफार्मर में फाल्ट की समस्या बढ़ी । यहां तक कि जनपद के कई बिजली घरों में भी जलभराव होने के कारण विद्युत कर्मियों का वहां जाना मुश्किल हो गया।