टीवी पर दिखायें क्या कर रहे हैं सांसद: सुमित्रा महाजन

sumitra-mahajan
नई दिल्ली। विपक्षी सदस्यों की हरकतों से नाराज सुमित्रा महाजन फायर हो गयीं। सदस्यों को बार बार मना करने के बाद भी प्लेकार्ड और नारेबाजी उनकी जारी रही जिस पर उन्होंने कहा कि यह तस्वीरें टीवी पर दिखानी चाहिए। मंगलवार को भी संसद में विपक्ष के अवरोध से नाराज स्पीकर ने बेहद तल्ख लफ्जों में विरोध कर रहे सांसदों की आलोचना की।
दरअसल, लोकसभा कार्यवाही के दौरान आज भी कुछ विपक्षी सांसद वेल में आ गए और उन्होंने सदन की कार्यवाही को बाधित किया। इसके बाद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि सिर्फ 40-50 लोग हैं जो हाउस को चलने नहीं दे रहे हैं। स्पीकर ने कहा कि इन लोगों की तस्वीरें टीवी पर दिखाई जानी चाहिए ताकि देश के लोगों को पता चले कि ये 40-50 लोग 440 सांसदों को काम नहीं करने दे रहे हैं। यह प्रजातंत्र और लोकतंत्र की हत्या है। यह सब टीवी पर पूरे हिंदुस्तान को जरूर दिखाना जाना चाहिए कि हमारे सांसद कैसा व्यवहार कर रहे हैं।