थर्ड फ्रंट बनाने में लगे हैं ओम प्रकाश चौटाला

डेस्क। इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के मुखिया ओम प्रकाश चौटाला रिहाई के बाद से न सिर्फ राजनीति में सक्रिय हो गए हैं, बल्कि तीसरा मोर्चा बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। आईएनएलडी सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला ने कहा कि अगले महीने एक गैर-भाजपा और गैर-कांग्रेसी तीसरे मोर्चे की घोषणा की जाएगी। बता दें कि इंडियन नेशनल लोकदल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला हाल ही में 2000 में गैर कानूनी तरीके से 3,206 जूनियर बेसिक शिक्षकों की भर्ती के मामले में जेल से रिहा हुए हैं।
इंग्लिश वेबसाइट इकोनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में ओम प्रकाश चौटाला ने कहा, ’25 सितंबर को मेरे पिता चौधरी देवीलाल जी की जयंती है। इस मौके पर हम जींद में एक रैली का आयोजन कर रहे हैं। मैंने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा जी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , समाजवादी पार्टी के मुलायम सिंह यादव और केसी त्यागी से मुलाकात की है। मैं सभी विपक्षी दल के नेताओं से मिलूंगा और उन्हें इस रैली के लिए आमंत्रित करूंगा। हम वहां एक बैठक करेंगे और आगे की राजनीति को लेकर फैसला करेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि हम वहां एक मजबूत गैर-भाजपा, गैर-कांग्रेसी तीसरे मोर्चे का ऐलान करेंगे।’