बार-बार जाग रहा इमरान का तालिबानी प्रेम

डेस्क। तालिबान के लिए इमरान खान का प्रेम जगजाहिर हो चुका है। पूर्व क्रिकेटर रह चुके पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान अब आतंकी संगठन तालिबान के लिए दुनिया में पिच तैयार करने की कोशिशों में जुटे हैं। इसके लिए वो दुनिया के सामने मानवता की दुहाई भी दे रहे हैं। गुरुवार को इमरान खान ने अफगानिस्तान में एक समावेशी सरकार बनाने की वकालत करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा कि काबुल के साथ सकारात्मकता से जुड़ें। इमरान खान ने कहा कि इससे एक युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में मानवाधिकारों की रक्षा होगी और यहां शांति तथा स्थिरता आएगी। यूनाइटेड नेशन वल्र्ड फूड प्रोग्राम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डेविड बिसले के साथ एक बैठक के दौरान इमरान खान ने यह बातें कहीं। इस बैठक के दौरान इमरान खान की तरफ से अफगानिस्तान में लोगों के मानवाधिकारों की सुरक्षा पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान बेसले ने पाकिस्तान द्वारा वल्र्ड फूड प्रोग्राम के जरिए अफगानियों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की कोशिशों की प्रशंसा की। आपको बता दें कि यूएस द्वारा अपने सैनिकों को अफगानिस्तान से वापस बुलाए जाने के ऐलान के महज 2 हफ्तों के अंदर खूंखार तालिबान ने भयानक हिंसा के जरिए पूरे अफगानिस्तान पर अपना कब्जा जमा लिया। 15 अगस्त को तालिबानी आतंकियों ने काबुल पर कब्जा कर लिया और अब वो यहां अपनी सरकार बनाने की कोशिशों में हैं।