काबुल एयरपोर्ट के बाहर धमाका: कई मौतें

डेस्क। काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमलों को लेकर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने जो आशंका जताई थी वह सच साबित हुआ है। काबुल एयरपोर्ट के बाहर धमाका हुआ है, जिसमें कई लोगों के हताहत होने की सूचना है। पेंटागन ने इसकी पुष्टि कर दी है। धमाके के बाद एयरपोर्ट पर अफरातरफी का माहौल है। काबुल से आईं तस्वीरों में लोगों को लहूलुहान और जान बचाकर भागते हुए देखा जा सकता है। एयरपोर्ट के बाहर बरून होटल के पास यह धमाका हुआ है। इस होटल में ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए हैं। इस बीच, फ्रांस ने वहां एक और धमाके का अलर्ट जारी किया है। पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि है कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर धमाका हुआ है। हालांकि, उन्होंने इस पर कुछ नहीं कहा है कि इसमें कितने लोग हताहत हुए हैं। हमले में कुछ अमेरिकी सैनिकों के भी घायल होने की बात कही जा रही है। अल-जजीरा ने अब तक 15 लोगों के घायल होने की बात कही है। हमले की खबर आने से कुछ मिनटों पहले ही इटले के सैन्य विमान पर भी गोलीबारी की सूचना दी गई थी।