विवाह के 3 माह बाद ही मां बनी महिला: पति ने लिखाई रिपोर्ट

श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद। विवाह के मात्र 3 महीने बाद ही बच्चा पैदा होने पर पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है । विवाह के उपरांत जब पति ने पत्नी से उसके शारीरिक बदलाव के बारे में सवाल किया तो पत्नी द्वारा गोलमोल जवाब दिया गया। परंतु आशंकित पति द्वारा पत्नी का अल्ट्रासाउंड करवाने पर दुल्हन का कच्चा चि_ा खुलकर सामने आ गया। पति ने पत्नी तथा उसके परिजनों पर उसे धोखा देने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार 18 मार्च को लोहिया नगर की निवासी युवती की शादी मोहन नगर निवासी युवक से हुई थी । शादी के बाद नई नवेली दुल्हन के पेट बाहर निकलने की बात के बारे में जब पति ने सवाल पूछा था पत्नी ने गैस होने की शिकायत बता कर उसे टरका दिया। उससे जितनी बार प्रश्न पूछा जाता वह हर बार गैस होने की शिकायत बताती रही । काउंसलिंग के दरमियान पति ने बताया कि उसे अपनी पत्नी का व्यवहार शुरू से ही कुछ अजीब सा लगता था। वह अक्सर गुमसुम तथा खामोश रहती थी। एक महीने बाद ही पत्नी ने बताया कि वह गर्भवती है। इस बात से दूल्हे के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। कोरोना की दूसरी लहर की वजह से डॉक्टर द्वारा वीडियोकॉन सिंह कॉन्फ्रेंसिंग में संपर्क कर महिला के लिए दवाइयां लिख दी गई । 25 जून को जब चेकअप के लिए महिला को क्लीनिक ले जाया गया तो उसका अल्ट्रासाउंड भी किया गया। अल्ट्रासाउंड के बाद डॉक्टर ने बताया कि महिला 8 महीने से ज्यादा समय से गर्भवती है और कभी भी डिलीवरी हो सकती है । इस पर युवक तथा उसके परिजनों को अचंभा हुआ कि जबकि विवाह को मात्र 3 महीने हुए हैं तो महिला की डिलीवरी इतनी जल्दी कैसे हो सकती है ? महिला के घरवालों को फोन किया गया जिसके बाद वह अपनी बेटी को रात को भी अपने साथ ले गए । बाद में पता चला कि उसे बेटा हुआ है। क्योंकि महिला डिप्रेशन में थी इसलिए उसकी काम से नींद भी की गई। काउंसलिंग के बाद उसकी फाइल बंद कर दी गई जबकि युवक द्वारा कोर्ट में केस डाल दिया गया है । महिला के परिजनों द्वारा समझौते के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है पहले युवक ने साफ कह दिया है कि क्योंकि उन सबों ने मिलकर उसे धोखा दिया है इसलिए समझौते का सवाल ही नहीं पैदा होता ।