यूपी सरकार का मुंबई में होगा निवेशक सम्मेलन

????????????????????????????????????

लखनऊ। यूपी के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कहा कि प्रदेश में निजी निवेश को आकर्षित करने हेतु और रोजगार के नवीन अवसरों के सृजन हेतु किये जा रहे अनवरत प्रयासों के क्रम में निवेशकों के मध्य जागरूकता पैदा करने एवं निवेशकों को आकर्षित करने के लिए आगामी 10 सितम्बर को मुम्बई में निवेशक सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि उक्त सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण विभागों के प्रमुख सचिव सहित बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के शीर्ष नेतृत्व, उद्यमी एवं निवेशकगण प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए कि निवेशक सम्मेलन हेतु आवश्यक जानकारियों सहित सूचना सामग्री- विभिन्न सेक्टरों के ब्रोसर, फिल्म प्रस्तुतिकरण आदि को अपडेट कर प्रस्तुत किया जाये। मुख्य सचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश हेतु इच्छुक भावी निवेशकों के साथ प्रस्तावित एजेण्डा के अनुसार वार्ता की जायेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई फिल्म नीति को कार्यक्रम में घोषित किया जायेगा तथा सम्मेलन में फिल्म उद्योग के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये। उन्होंने बताया कि मुम्बई निवेशक सम्मेलन के लिए निवेशक समुदाय ने अपनी अच्छी प्रतिक्रिया दी है। निवेशक सम्मेलन में ऐमचैम भारत में अमेरिकी वाणिज्य मण्डल तथा कॉन्फेडरेशन ऑफ इण्डियन इण्डस्ट्रीज (सीआईआई) के बड़े प्रतिनिधिमण्डल भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि परिणामस्वरूप राज्य में लाखों युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन होगा।