ममता के भतीजे को ईडी का समन: दीदी बोलीं हार का बदला

कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी और उनकी पत्नी को कोयला घोटाले की जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय का समन मिलने के बाद टीएमसी और बीजेपी में एक बार फिर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। भतीजे को केंद्रीय एजेंसी से तलब पर आक्रोश जाहिर करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे बंगाल में बीजेपी की हार का बदला बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि अपने जीवन में उन्होंने बदला लेने वाली ऐसी पार्टी (बीजेपी) और सरकार नहीं देखी थी। ममता ने बीजेपी नेताओं पर कोयला माफिया से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास भी सबूत हैं, जिन्हें वह ईडी को भेजेंगी। ममता बनर्जी ने कहा, ”केंद्र हमारे खिलाफ (जांच) एजेंसियों का इस्तेमाल कर राजनीतिक रूप से हमसे नहीं लड़ सकता। अगर आप (भाजपा) हमें ईडी दिखाते हैं, तो हम भी केंद्रीय एजेंसी को भाजपा नेताओं के खिलाफ सबूत भेजेंगे। भाजपा के मंत्रियों की कोयला माफिया के साथ मिलीभगत है। चुनाव के दौरान कोयला माफिया द्वारा चलाए जा रहे होटलों में भाजपा के नेता रुके। मेरे राजनीतिक जीवन में ऐसी प्रतिशोधी पार्टी और सरकार कभी नहीं आई।”