प्रोन्नत मुख्य आरक्षी को किया गया निलंबित

श्यामल मुखर्जी,गाजियाबाद। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रोन्नत किए गए मुख्य आरक्षी 452 वीरेश्वर थाना विजयनगर, गाजिय़ाबाद के विरुद्ध थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गढ़ी दान सहाय के प्रधान पद की महिला प्रत्याशी श्रीमती जयप्रभा पत्नी नीरज को त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव 2021 में जिताने के लिए इनके द्वारा प्रचार प्रसार में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया तथा गांव में भय व दहशत फैलाकर अपने भतीजे की पत्नी श्रीमती जयप्रभा के पक्ष में मतदान कराने का भरसक प्रयास किया गया । दिनांक 27.04. 2021 को श्रीमती जयप्रभा पत्नी नीरज के पक्ष में वोट न देने को लेकर इनके द्वारा आग्नेयास्त्रों का प्रयोग कर ग्राम वासियों के साथ झगड़ा किया गया, जिसके संबंध में इनके विरुद्ध थाना- नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद पर मु0अ0सं0- 92/21 धारा 147/148/149/323/504/506/336/307 भादवि व 7 सी0एल0ए एक्ट एवं मु0अ0सं0- 137/21 धारा 147/148/149/307/323/336/427/504/506 भादवी पंजीकृत हुआ के आरोप संज्ञान में आए हैं। इनके द्वारा अपने कर्तव्य के विपरीत कार्य करने से पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई है। उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय द्वारा मुख्य आरक्षी प्रोन्नत 452 विरेश्वेर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए इनके विरुद्ध विभागीय जाँच आसन्न की गयी है।