डेस्क। हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली प्रदेश सरकार के 2500 दिन पूरे हो गए हैं। इस मौके पर सोमवार को चंडीगढ़ में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम के दौरान सीएम खट्टर ने अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए उनकी सरकार के कार्यों और उपलब्धियों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद हरियाणा में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद पर भी अंकुश लगाया गया है। इस दौरान सीएम ने प्रदेशवासियों के लिए सेवा के अधिकार का प्रावधान करते हुए कहा कि 1 सितंबर को हम एक नए पोर्टल को लॉन्च कर रहे हैं। उसमें हम एक ऑटो अपील का प्रावधान कर रहे हैं। अगर अधिकारियों को कोई काम 15 दिन में करना है और वे नहीं करते हैं तो 16वें दिन ऑटो अपील ऊपर के अफसर तक पहुंच जाएगी। उस ऑटो अपील में उसके जो दिन होंगे उसमें भी अगर वह नहीं करेगा तो उससे ऊपर पहुंच जाएगी। नीचे वाले यह नहीं समझेंगे कि ऑटो अपील होने के बाद मेरा काम तो छूटा और ऊपर चला गया, उनका भी हिसाब-किताब रखा जाएगा कि उन्होंने टाइम से काम क्यों नहीं किया। कार्य पूरा करने में असमर्थता के लिए अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
खट्टर ने पेश किया 2500 दिन काम का रिपोर्ट कार्ड
