नोएडा के अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्र से उद्यमियों को मिलेगी ढेरों सुविधाएं

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। जनपद के उद्योगों को अब एक नई रफ्तार बहुत जल्द मिलने जा रही है। अब तक गाजियाबाद के उद्यमियों को अपना उत्पाद एक्सपोर्ट करने मैं खासी मशक्कत का सामना करना पड़ता था। परंतु अब इस महानगर के उद्यमी सुगमता पूर्वक अपना उत्पाद विदेशों में भेजने में सक्षम होंगे। डाक विभाग द्वारा विदेशों में अपना माल भेजने वाले उद्यमियों के लिए नोएडा के सेक्टर -16 में बहुत जल्द अंतर्राष्ट्रीय व्यापार केंद्र (आईबीसी) खोलने जा रहा है। इसके अंतर्गत सारी एक्सपोर्ट ओरिएंटेड कंपनियां यहां अपना नाम पंजीकृत करवाने के उपरांत अपना माल सीधे किसी भी देश में भेज सकेंगे। गाजियाबाद नोएडा पिलखुवा हापुड़ बुलंदशहर शहीद समीपवर्ती सभी जिलों के कारोबारियों को आईपीसी में शामिल किए जाने की योजना है । वर्तमान में केवल अपने जनपद गाजियाबाद में ही 150 से अधिक निर्यातक विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं जिनमें यांत्रिकी, ऑटो पाट्र्स, टेक्सटाइल तथा अन्य उद्योग शामिल हैं । इन सभी निर्यातकों को अंतर्राष्ट्रीय व्यापार केंद्र का लाभ अब मिला करेगा । सूत्रों के अनुसार आईबीसी का निर्माण कार्य अगले 2 माह में पूरा हो जाएगा । इसके बाद निर्यातकों के पंजीकरण का काम शुरू किया जाएगा ।