नोएडा प्राधिकरण पर हल्ला बोल जारी: 29 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ चल रहे 81 गांवों के किसानों का प्रदर्शन अभी समाप्त होता नजर नहीं आ रहा है। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा विकास प्राधिकरण पर धरना देने जा रहे 29 किसानों के खिलाफ थाना सेक्टर-20 पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर विनोद कुमार की रिपोर्ट पर 29 लोगों के खिलाफ थाना सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज हुआ है। उन्होंने बताया कि ये लोग विभिन्न मांगों को लेकर नोएडा विकास प्राधिकरण पर धरना देने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है, इसलिए पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इन्हें हिरासत में ले लिया है। किसान शुक्रवार को भी नोएडा प्राधिकरण पर धरना देने पहुंचे थे, जहां पहले से तैनात भारी पुलिस बल ने किसानों को हरौला गांव के पास घेर लिया तथा करीब सवा सौ किसानों व नेताओं को गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस लाइन भेजा गया था।