सीएम योगी ने बाढ़ का किया हवाई सर्वेक्षण

गोरखपुर। हवाई सर्वेक्षण करते हुए गोरखपुर चौरीचौरा विधानसभा के झगहा गांव पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 15 दिनों से पूर्वी उत्तर प्रदेश में और नेपाल में भारी बारिश के कारण पूर्वी यूपी से जुड़े 15 जिले बाढ़ की चपेट में है। गोरखपुर जिले के 304 गांव एवं 2.25 लाख आबादी बाढ़ की चपेट में आई है। बाढ़ बचाव के लिए समय पूर्व किए गए प्रभावी उपाय के कारण जनहानि एवं धन हानि रोकने का पूरा उपाय किया गया है। आपदा में उपाय एवं संशोधन कम पड़ जाते हैं। राप्ती नदी खतरे के निशान से ढाई से तीन मीटर ऊपर बढ़ रही है। पिछले 50 वर्षो में बाढ़ से इतनी खतरनाक स्थिति नहीं रही है। हमने 1998 और 2017 का स्तर भी देखा था, इतना नहीं था। जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासन ने मिल कर बचाव और राहत के लिए पूरी ताकत एवं प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है। इसके पूर्व तटबंधों के मरम्मत एवं रखरखाव के काम किए गए। 15 राजस्व ग्राम जहां गोर्रा और राप्ती नदी का कहर है, सर्वेक्षण कर आया हूं। प्रशासन की बड़ी बैठक गोरखपुर में ली है जिसमें कहा कि अगले तीन दिन के अंदर हर पीडि़त परिवार तक राहत सामग्री पहुंच जाए।