रसोई गैस की मूल्य वृद्धि का पुरजोर विरोध

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मा) द्वारा रसोई गैस की मूल्य में लगातार होने वाली वृद्धि का विरोध किया गया । पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा अंबेडकर रोड पर जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने 16 सितंबर को कलेक्ट्रेट घेराव करने की भी बात कही। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि रसोई गैस के दामों में लगातार होने वाले उछाल से उपभोक्ता बेहद परेशान है । परंतु सरकार जन भावनाओं की अनदेखी करते हुए लगातार रसोई गैस तथा अन्य तेल उत्पादों के दामों में वृद्धि कर रही है। इस संदर्भ में पार्टी द्वारा 16 तारीख को कलेक्ट्रेट घेराव करने की बाद भी पार्टी प्रवक्ता ने कही। इस अवसर पर प्रदर्शन स्थल पर रंजीत सिंह, त्रिफुल्ल सिंह, जेपी शुक्ला, सुमन देवी, कुसुम देवी, सोनिया, शाहीन बेगम, मोनी, महेंद्री देवी आदि उपस्थित रहे।