मुंगेर से कारीगर बुलवाकर बनाते थे असलहे का जखीरा

श्यामल मुखर्जी,मुरादनगर। यूपी 112 के नंबर पर सूचना मिलने के बाद जब पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गई । मुरादनगर के एक मकान के अंदर असलहे एवं पिस्टल बनाने की फैक्ट्री चलती हुई मिली । पुलिस के लिए यह मामला कम चौंकाने वाला नहीं था तो फिर मकान के सुंदर बने हुए तहखाने में पिस्टल एवं अन्य हथियार बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही थी। पुलिस द्वारा आनन फानन मौके पर पाई गई फैक्ट्री संचालक की पत्नी तथा उसके भतीजे के अलावा बिहार से मंगवाए गए 3 कारीगरों को गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस ने मौके से फोल्डर से निर्मित तथा अर्ध निर्मित हथियारों के खेप के अलावा 1:30 लाख रुपए की नगदी रात को जो असलहो को बेचकर प्राप्त की गई थी। एसएसपी गाजियाबाद द्वारा अपराधियों को पकडऩे वाली पुलिस टीम को इनाम देने की घोषणा की गई है । सूत्रों के अनुसार मुरादनगर में शाहजहांपुर वाली पुलिया के पास पुलिस को जहीरूद्दीन के मकान में अवैध हथियार बनाए जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर एसपी ग्रामीण द्वारा पुलिस टीम तैयार कर उस मकान में छापेमारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी के मकान के तहखाने में अवैध रूप से हथियार बनते हुए पाए गए । मौके पर पाए गए जहीरूद्दीन की पत्नी असगरी तथा भतीजा सलमान, निवासी सराय बहलीम थाना कोतवाली मेरठ के अतिरिक्त मुंगेर बिहार निवासी मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद सालम, मोहम्मद सैफी आलम उर्फ आसिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि फैक्ट्री संचालक जहीरूद्दीन तथा उसका दामाद फैयाज दोनों फरार चल रहे हैं । जानकारी मिली है कि पहले जहीरूद्दीन बिहार से हथियारों की तस्करी किया करता था जिसने बाद में अपने घर घर में हथियार बनाने की फैक्ट्री खोल डाली ।