पंचायत चुनाव को लेकर सपा की बनेगी रणनीति

sp meeting 11 aug
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव के अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी की राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक मंगलवार को राज्य मुख्यालय हुई जिसमे प्रदेश में 5 अगस्त से 12 अगस्त तक चल रही समाजवादी साइकिल यात्रा पर चर्चा हुई और इस यात्रा से सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने में पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए बधाई दी गई।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि बैठक में इस बात की सराहना की गई कि समाजवादी सरकार द्वारा गत लगभग साढ़े तीन वर्षो में चुनाव घोषणा पत्र के लगभग सभी वादे पूरे कर लिए गए है। अनेक जनहितकारी योजनाएं प्रगति पर हैं। सभी वर्गो एवं सभी क्षेत्रों के लिए उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं जिनको जन-जन तक पहुंचाने के लिए (प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र के 8 जनपदों को छोड़कर) शेष में 5 अगस्त 2015 से साइकिल यात्रा प्रारम्भ की गई थी। 8 जनपदों में कांवरियों की यात्रा के कारण साइकिल यात्रा स्थगित की गई है जो 17 अगस्त से चालू होगी। उन्होंने बताया कि बैठक में पंचायतों के त्रिस्तरीय चुनावों पर चर्चा हुई। इन चुनावों को बहुत महत्वपूर्ण मानते हुए पार्टी अपनी रणनीति शीघ्र घोषित करेगी। राज्य संसदीय बोर्ड ने 168 विधान सभा क्षेत्रों जहां पार्टी के विधायक नहीं है के लिए 2017 में होने वाले चुनावो के लिए प्रत्याशी तय करने का अधिकार राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को देने का निर्णय लिया। इस सम्बन्ध में बैठक में चयन समिति द्वारा सम्भावित प्रत्याशियों का चयन कर बनी सूची बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत की गई।