मुख्तार की पत्नी की याचिका पर कोर्ट का सुनवाई से इंकार

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने गैंगस्टर से नेता बने यूपी के बाहुबली मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशान अंसारी द्वारा दायर याचिका पर हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है और इस विषय में किसी भी तरह का कोई आदेश पारित करने से भी इनकार कर दिया है. अफशान अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने अपने पति और मऊ जिले के विधायक मुख्तार अंसारी की सुरक्षा की मांग की थी, इस याचिका की सुनवाई लंबित थी जिसपर दखलअंदाजी करने से कोर्ट ने आज इंकार कर दिया है। बता दें कि, बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी ने अपने पति की जान को खतरा बताते हुए याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की थी. मामले की सुनवाई के दौरान वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार अंसारी को पंजाब जेल से उत्तर प्रदेश की जेल ट्रांसफर किया गया था. उन्होंने कहा कि मुख्तार अंसारी की जान को खतरा है, वहां के नेता भी अपराधियों को गोली मारने की बात करते हैं।