बोले उद्धव के मंत्री: लगाना ही पड़ेगा लॉकडाउन

मुंबई। उद्धव सरकार में मंत्री और कांग्रेस के नेता नीतिन राउत ने कहा है कि हमारे राज्य में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है और पाबंदियां भी लगाना जरूरी है। आज हम बहुत दिनों बाद फिर से कोरोना के दोगुने पॉजिटिव मामलों पर आ गए हैं। राज्य में कोरोना फिर से फैल रहा है और इस बारे में जल्द ही आपदा प्रबंधन की बैठक होगी। कुछ पाबंदी लगाने का फैसला हुआ है लेकिन इसके संबंध में जनता के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करने के बाद अंतिम फैसला लेंगे।
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि महाराष्ट्र कोरोना की तीसरी लहर के मुहाने पर खड़ा है। उन्होंने नागपुर में लॉकडाउन लगाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि अगले 3-4 दिनों में लॉकडाउन लगाने का फैसला ले लिया जाएगा। मंत्री नितिन राउत ने कहा कि वे तीन-चार दिनों में इस बात पर गौर करेंगे कि नए कोरोना संक्रमित मरीजों के कितने केस आ रहे हैं। नागपुर में कोरोना की स्थिति चिंता बढ़ाने वाली है।