ईडी की कार्रवाई से केन्द्र पर भडक़े शरद पवार

मुंबई। महाराष्ट्र में गैर-भाजपा दलों के नेताओं के खिलाफ ईडी की जांच को लेकर एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। शरद पवार ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र के विभिन्न नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई राज्य सरकार के अधिकारों का अतिक्रमण करने और राजनीतिक विरोधियों को हतोत्साहित करने का प्रयास है। ईडी राज्य के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख तथा एकनाथ खडसे के खिलाफ अलग-अलग मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की जांच कर रही है। केंद्रीय एजेंसी ने पिछले हफ्ते धनशोधन मामले में शिवसेना सांसद भावना गवली से जुड़े कई परिसरों पर भी छापे मारे थे।
महाराष्ट्र में एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस के साथ सत्ता में है। पवार ने यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र में ईडी की इतनी कार्रवाई के बारे में कभी नहीं सुना। एक कार्रवाई खडसे के खिलाफ चल रही है, दूसरी अनिल देशमुख के खिलाफ और भावना गवली के खिलाफ भी। इन एजेंसियों को औजार के रूप में उपयोग करके राज्यों के अधिकारों का अतिक्रमण और विरोधियों को हतोत्साहित करने का यह प्रयास है।’ भावना गवली से जुड़े परिसरों पर ईडी की छापेमारी के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा कि यह मामला शैक्षणिक संस्थानों का है।