बोले दिग्गी राजा: आरएसएस व तालिबान की एक सोच

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और तालिबान की महिलाओं पर समान विचारधारा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “तालिबान का कहना है कि महिलाएं मंत्री बनने के लायक नहीं हैं। मोहन भागवत ने कहा कि महिलाओं को घर पर रहना चाहिए और घर की देखभाल करनी चाहिए। क्या ये समान विचारधाराएं नहीं हैं? दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार से अफगानिस्तान में “तालिबान सरकार” पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, “मोदी-शाह सरकार को अब स्पष्ट करना होगा कि क्या भारत तालिबान सरकार को मान्यता देगा, जिसमें घोषित आतंकवादी संगठन के सदस्य मंत्री है। इससे पहले, दिग्विजय सिंह ने बुधवार को इंदौर में आयोजित “सांप्रदायिक सद्भाव सम्मेलन” (सांप्रदायिक सद्भाव सम्मेलन) में बोलते हुए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर निशाना साधा था और आरोप लगाया था कि संगठन झूठ और गलतफहमियां फैलाकर हिंदू मुस्लिम समुदायों को विभाजित कर रहा है।