घर-घर विराजमान हुए विघ्नहर्ता गणपति

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद । जनपद के सभी मंदिरों घरों तथा अन्य एवं धार्मिक स्थलों में विघ्नहर्ता सिद्धीदाता गणपति पूरी भव्यता के साथ विराजमान हो गए । गणपति की आराधना तथा पूजन के साथ जनपद वासियों द्वारा पूर्ण उत्साह के साथ गणेश उत्सव की शुरुआत कर दी गई । शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक दूधेश्वर नाथ मंदिर में शुक्रवार से नौ दिवसीय उत्सव का शुभारंभ कर दिया गया है। इसके अलावा पटेल नगर से मंदिर नगर शास्त्री नगर राजनगर नगर एक्सटेंशन क्रॉसिंग रिपब्लिक इंदिरापुरम वैशाली साहिबाबाद की विभिन्न सोसायटीओं में तथा घरों में धूमधाम के साथ गणेश उत्सव का पालन किया जा रहा है। दूधेश्वर नाथ मंदिर में विघ्नहर्ता को 1100 लड्डुओं का भोग लगाया गया पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना शुरू की गई। महंत नारायण गिरी के अनुसार इस बार गणेश महोत्सव में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किसी प्रकार की शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी। परंतु पूरे विधि विधान के साथ गणपति की पूजा यथावत की जाएगी तथा प्रतिदिन 11 साल लड्डू का भोग गणपति को चढ़ाया जाएगा। 10 तारीख से प्रारंभ किया गया गणेश महोत्सव आगामी 19 तारीख तक चलेगा।