गढ़वाल में भारी बारिश: भूस्खलन से कई रास्ते बंद

देहरादून। उत्तराखंड के गढ़वाल में भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ। नदियों का जलस्तर बढऩे के साथ ही कई जगह भूस्खलन हुआ। बदरीनाथ हाईवे और गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे कई जगह बाधित रहा। केदारनाथ हाईवे पर पर कई जगह मलबा सडक़ पर आ गया इसकी वजह से लोगों ने भारी परेशानी झेली। बीती रात भारी बारिश के चलते सिरोबगड़ भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में बड़ी मात्रा में आए मलबे में एक डीजल टैंकर के नदी में समाने की आशंका है। इसमें ड्राइवर समेत दो लातपता हैं। एक सीमेंट से भरा ट्रक भी खाई में लटका है। मलबे के बीच दो कारें भी फंसी हैं। श्रीनगर से टीम लीडर दीपक मेहता के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव में जुटी रही। बदरीनाथ हाईवे को खोलने का काम किया जा रहा है। एसडीआरएफ के टीम लीडर दीपक मेहता, हेड कास्टेबल भगत सिंह, कास्टेबल देवेंद्र कुमार, उपेंद्र इष्टवाल,, विवेकानंद रणाकोटि, रंजीत सिंह, किशन सिंह, नरेंद्र लाल, राहुल डोबरियाल, प्रवीन सिंह, प्रीतम सिंह, नंद किशोर, धारी देवी चौकी इंचार्ज अजय कुमार सहित फोर्स ने राहत बचाव किया। इधर, रुद्रप्रयाग से भी सीओ जीएल कोहली और कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी मय फोर्स जहां तक हाईवे खुला था वहां तक पहुंचे।