तालिबान सरकार का नहीं होगा शपथ ग्रहण समारोह

डेस्क। अफगानिस्तान में 20 साल बाद अपनी हुकूमत जमाने वाली तालिबान सरकार ने शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा यूटर्न लिया है। अफगानिस्तान में तालिबानी सरकार अब अपना शपथ ग्रहण समारोह आयोजित नहीं करेगी। इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो तालिबान सरकार ने पैसों की बर्बादी का हवाला देकर शपथ-ग्रहण समारोह को कैंसल कर दिया है। इससे पहले उम्मीद जताई गई थी कि आज यानी 11 सितंबर को तालिबान सरकार शपथ ग्रहण समारोह करेगी।
इससे पहले रूस की समाचार एजेंसी ने बताया था कि तालिबान ने अफगानिस्तान में अपनी नवगठित अंतरिम सरकार के शपथ-ग्रहण समारोह को सहयोगियों के दबाव के बाद रद्द कर दिया है। अफगान सरकार के सांस्कृतिक आयोग के सदस्य इनामुल्ला समांगानी ने ट्विटर पर कहा था कि नई अफगान सरकार का शपथ-ग्रहण समारोह कुछ दिनों पहले रद्द कर दिया गया था। लोगों को और भ्रमित न करने के लिए इस्लामिक अमीरात के नेतृत्व ने कैबिनेट की घोषणा की और यह पहले से ही काम करना शुरू कर दिया है।