बोले बाइडेन: एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत

डेस्क। राष्ट्रपति जो बाइडन ने 20 साल पहले, 11 सितंबर 2001 को अमेरिका के इतिहास में हुए अब तक के सबसे भयावह आतंकवादी हमले में मारे गए गए लोगों को याद करते हुए राष्ट्र से सहयोग की उस भावना को पुन: प्राप्त करने की अपील की जो आतंकवादी हमलों के बाद के दिनों में उभरी थी। बाइडन ने कहा, मेरे खयाल से 11 सितंबर को लेकर मुख्य सबक यही है, एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। बाइडन ने अपने वीडियो संदेश में कहा, “चाहे कितना भी वक्त क्यों न बीत जाए, लेकिन ये उस दर्द की याद ऐसी ही ताजा कर देते हैं, जैसे कि आपको यह खबर कुछ सेकेंड पहले ही मिली हो। जब अपहर्ताओं ने चार विमानों का अपहरण करके, देश के सबसे भीषण आतंकी हमले को अंजाम दिया तब बाइडन सीनेटर थे और अब वह कमांडर इन चीफ के रूप में पहली बार 9/11 की बरसी मना रहे है। राष्ट्रपति का उन तीनों घटनास्थलों पर श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम है, जहां विमान हमले हुए थे। वह न्यूयॉर्क के वल्र्ड ट्रेड सेंटर, पेंटागन और शांक्सविले के निकट एक खेत में जाएंग। इस दौरान वह भाषण नहीं देंगे बल्कि व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को बाइडन का पहले ही रिकॉर्ड किया गया संबोधन जारी किया था, जिसमें राष्ट्रपति राष्ट्रीय एकता की सच्ची भावना के बारे में बात कर रहे हैं, जो हमलों के बाद उत्पन्न हुई थी और अपेक्षित तथा अप्रत्याशित स्थानों पर वीरता के रूप में देखी गई।