पीएम मोदी का अलीगढ़ दौरा कल: व्यवस्था चाक-चौबंद

अलीगढ़। 14 सितंबर यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलीगढ़ दौरे पर हैं। यहां वे राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय और डिफेंस कारिडोर के अलीगढ़ नोड का शिलान्यास करेंगे। इसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। पीएम मोदी के आगमन को लेकर विशाल पंडाल तैयार किया गया है। जिसकी तैयारियां देखने के लिए सीएम योगी सोमवार को फिर अलीगढ़ पहुंचे थे। उनके साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के अलावा कई भाजपा नेता भी मौजूद थे। यह दूसरा मौका था जब सीएम योगी पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां देखने अलीगढ़ पहुंचे थे। पांच दिन पहले भी सीएम योगी ने अलीगढ़ आकर पीएम मोदी के आगमन की तैयारियों को देखा था। सोमवार को अलीगढ़ पहुंचे सीएम योगी ने लोधा स्थित पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर मंच की व्यवस्था को देखा। इसके अलावा भी सीएम योगी ने अन्य कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया। फिर पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर मौजूद अफसरों संग एक बैठक भी की। आपको बता दें कि मंगलवार को पीएम मोदी अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय और डिफेंस कारिडोर के अलीगढ़ नोड का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अलीगढ़ पहुंचकर राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के शिलान्यास की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया है। हमने भी तैयार कर ली है और सभी एसओपी का पालन कर रहे हैं। हम यहां नियमित यातायात व्यवस्था बनाए रखने का भी प्रयास कर रहे हैं।