पीएम मोदी आज करेंगे राजा एमपी सिंह विवि का शिलान्यास

अलीगढ़। मंगलवार को मिशन 2022 के लिए वेस्ट यूपी में भाजपा का प्रदर्शन अलीगढ़ में होने जा रहा है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी का कार्यक्रम कई मायनों में खास रहने वाला है। किसान महापंचायत से जाटों के जुडऩे के चलते जहां राजा महेन्द्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के शिलान्यास से जाटों को साधने की कवायद होगी। तो डिफेंस कॉरीडोर के शिलान्यास से उद्योग को बढ़ावा देने व रोजगार के अवसर देने का संदेश दिया जाएगा। अलीगढ़ के लोधा में मंगलवार को पीएम नरेन्द्र मोदी राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के नाम पर बनने वाली स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी का कार्यक्रम वेस्ट यूपी में चुनावी आगाज इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि प्रदेश सरकार के पांच साल जब पूरे होंगे, तब आचार संहिता लग चुकी होगी। 19 सितंबर को सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने जा रहे हैं। जिसके जश्न की तैयारी हो चुकी है। साढ़े चार साल में हुए विकास कार्य व रोजगार का डाटा जुटाया जा रहा है। इससे साफ है कि चुनाव में विकास-रोजगार के मुद्दों पर भाजपा मैदान में उतरेगी। वहीं अलीगढ़ में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर जो होर्डिंग्स लगाए गए हैं, उन पर भी मुख्य फोकस युवाओं पर है।