सामना में ठाकरे ने ली चुटकी: धराशायी हो गया गुजरात मॉडल

मुंबई। शिवसेना ने भारती जनता पार्टी द्वारा नेतृत्व परिवर्तन पर तंज कसा है। महाराष्ट्र में कभी साथ मिलकर सरकार चलाने वाली उद्धव ठाकरे की पार्टी ने पूछा है कि क्या यही गुजरात मॉडल है? शिवसेना ने दावा किया है कि बीजेपी का गुजरात का विकास मॉडल धराशायी हो गया है। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में कहा गया है कि गुजरात के लोग कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान स्वास्थ्य प्रणाली के “ढहने” पर बेहद गुस्से में थे। भाजपा को भी यह एहसास हुआ कि प्रभावशाली पाटीदार जिस समुदाय से नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ताल्लुक रखते हैं, वह पार्टी से नाराज है। इस कारण से बीजेपी ने विजय रूपाणी से इस्तीफा ले लिया। भाजपा की पूर्व सहयोगी शिवसेना ने चुटकी लेते हुए कहा, “कांग्रेस में भी यही होता है और हमें इसे लोकतंत्र कहना होगा।” अचानक नेतृत्व परिवर्तन के साथ, संपादकीय ने दावा किया कि गुजरात के विकास, शासन और लोकतंत्र के मॉडल का “गुब्बारा” अब फट गया है। शिवसेना ने संपादकीय के जरिए सवाल पूछा है, “पटेल को पिछले चार वर्षों में मंत्री भी नहीं बनाया गया था, लेकिन उन्हें सीधे मुख्यमंत्री बनाया गया। अगर गुजरात वास्तव में प्रगति के रास्ते पर था, तो भाजपा ने रातों-रात अपना मुख्यमंत्री क्यों बदल दिया?