गुजरात के 8 बड़े शहरों में लगा नाइट कफ्र्यू

अहमदाबाद। देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर धीरे-धीरे कम हो रहा है। हालांकि संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए कई एहतियात भी बरते जा रहे हैं। इन सबके बीच एक बार फिर राज्यों ने धीरे-धीरे पाबंदियों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में गुजरात सरकार ने भी राज्य के 8 बड़े शहरों में 10 दिन के लिए नाइट कफ्र्यू का ऐलान किया है। गुजरात सरकार की तरफ से जारी ताजा गाइडलाइंस के अनुसार, गुजरात में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक वडोदरा, गांधीनगर, सूरत, राजकोट सहित 8 प्रमुख शहरों में 15 से 25 सितंबर तक कोविड-19 मामलों के प्रसार को रोकने के लिए नाइट कफ्र्यू लागू रहेगा।