आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद हाई अलर्ट पर अयोध्या

अयोध्या। यूपी एटीएस और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा कल पाकिस्तान समर्थित एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए छह संदिग्धों को गिरफ्तार करने के बाद अयोध्या में हाई अलर्ट कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्कता बरत रही हैं। अयोध्या धाम के प्रवेश द्वार पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। किसी को भी आईडी प्रूफ देखकर ही अयोध्या धाम में प्रवेश मिल रहा है। स्पेशल टीम को पूछताछ में पता चला कि ये लोग दिल्ली और यूपी के कई शहरों में एक साथ हमले की फिराक में थे। दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट-स्पेशल सेल के स्पेशल कमिश्नर नीरज ठाकुर ने बताया कि खुफिया एजेंसियों से इनपुट के बाद कई राज्यों में ऑपरेशन चलाया गया और राजस्थान के कोटा से मुंबई निवासी जान मोहम्मद शेख उर्फ समीर कालिया को धर दबोचा गया। उससे मिली जानकारी के आधार पर दिल्ली के जामिया से ओसामा उर्फ सामी को और सराय काले खां से मोहम्मद अबू बकर को गिरफ्तार किया गया। वहीं तीन संदिग्धों को यूपी एटीएस ने पकड़ा। कमिश्नर ने बताया कि आईएसआई, दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम की मदद से आगामी त्योहारों पर भारत में बड़े हमले की योजना बना रहा है और इसी के लिए इन्हें प्रशिक्षित किया था।