शासन का निर्देश: कोरोना में अनाथ हुए बच्चों की फीस स्कूल करें माफ

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद । कोविड महामारी के दौरान जिन बच्चों ने अपने माता पिता को खोया है जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उन सभी बच्चों की फीस माफ करने हेतु सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है। यह निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा इंडिपेंडेंस स्कूल फेडरेशन के 98 सदस्य स्कूलों के साथ की गई बैठक में दिया गया। सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल मैं हुई बैठक में इंस्पायर अवार्ड योजना, यू डायस प्लस, नशा मुक्ति अभियान, न्यू वोटर आईडी तथा स्वीप योजना आदि के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही स्कूल रिओपनिंग, कोविड प्रोटोकॉल, शुल्क आदि जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई । इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रत्येक बच्चे के लिए ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टी सी) जमा कराना अनिवार्य है। बिना टी सी किसी भी स्कूल में बच्चों का एडमिशन ना करवाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी में अनाथ हुए बच्चों की फीस माफ करने हेतु सभी स्कूलों को निर्देशित किया। इसमें ज्यादातर स्कूल के प्रबंधक ने बताया कि उनके द्वारा ऐसे बच्चों की फीस पहले से ही माफ कर दी गई है। बैठक का आयोजन इंडिपेंडेंट स्कूल फेडरेशन के जिलाध्यक्ष डॉक्टर सुभाष जैन के तत्वावधान में किया गया था। बैठक में फेडरेशन के सचिव गुलशन भावरी के अलावा आलोक गर्ग, राजीव मलिक, जोगिंदर सिंह, नमन जैन, अनिरुद्ध खेतान, ज्योति गुप्ता, माला कपूर तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।