पूर्व नगरपालिका चेयरमैन मनोज धामा सहित तीन को जेल

श्यामल मुखर्जी, लोनी / गाजियाबाद। सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी पूर्व नगरपालिका चेयरमैन मनोज धामा तथा सहयोगियों समेत तीन आरोपियों ने कुर्की के आदेश के बाद कोर्ट के समक्ष समर्पण कर दिया । एसीजेएम प्रथम के कोर्ट द्वारा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सुनवाई के उपरांत अदालत द्वारा तीनों की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी गई। अब अगली सुनवाई 22 सितंबर को होगी । पिछले बुधवार को तीनों आरोपियों ने कोर्ट में सरेंडर किया था। ज्ञात हो कि इस मामले में पूर्व चेयरमैन समेत छह आरोपी पिछले डेढ़ साल से लगातार फरार चल रहे थे। पूर्वा सचिव तथा पीडि़ता के अधिवक्ता परमिंदर नागर के अनुसार लोनी नगर पालिका के चेयरमैन रंजीता था मां के पति तथा पूर्व नगर पालिका चेयरमैन मनोज धामा शोभित मलिक तथा दीपक धामा नहीं सरेंडर कर दिया है । मामले के अन्य तीन आरोपी राहुल विकास तथा सत्येंद्र ने भी बुधवार को सरेंडर कर दिया। बताते चलें कि 17 नवंबर को लोनी निवासी महिला ने इंद्रजीत नामक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए लोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। लोनी पुलिस ने इंद्रजीत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । 21 फरवरी 2019 को पीडि़त महिला के लोनी बॉर्डर के इंस्पेक्टर तथा डिप्टी एसपी से मिलकर अपने घर लौटते वक्त आरोप के अनुसार मनोज धामा अपने सहयोगीयो शोभित मालिक, विकास पवार, सत्येंद्र चौहान, दीपक शर्मा तथा राहुल ने महिला के घर जबरन घुसकर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।