मौसम विभाग की चेतावनी: कई राज्यों में होगी भारी बारिश

नई दिल्ली। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन, 20 से 23 सितंबर के दौरान उत्तराखंड में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई है और वहीं 19 और 20 सितंबर को ओडिशा और गांगेय पश्चिम बंगाल में भारी वर्षा के साथ व्यापक रूप से व्यापक वर्षा और अलग-अलग जगहों पर भी भारी वर्षा जारी रहने की संभावना जताई है।
विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिनों के दौरान गुजरात राज्य, राजस्थान और मध्य प्रदेश में छिटपुट बारिश के साथ भारी वर्षा के साथ व्यापक से व्यापक वर्षा की आशंका है तो वहीं 19 और 20 सितंबर को पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश होने की भी संभावना है। इसके साथ ही 20 और 21 सितंबर को गुजरात के कुछ क्षेत्र में और 22 से 23 सितंबर के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ में भी भारी वर्षा होने की संभावना है।