श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। प्रदेश सरकार के कार्यकाल के साढ़े 4 साल पूर्ण होने पर प्रदेश के वित्त मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना इस दरमियान की सरकार की उपलब्धियों से अवगत करवाया। जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपने अभिभाषण में सुरेश खन्ना ने कहा कि पिछली सरकारों में जंगलराज व्याप्त था जबकि अब प्रदेश में कानून का शासन है। उन्होंने कहा कि माफिया तथा गुंडे अब सलाखों के पीछे हैं। माफियाओं द्वारा कब्जा की गई 18 66 करोड़ों रुपयों की संपत्ति को शासन द्वारा जब किया जा चुका है। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी की सरकार पर चुटकी लेते हुए श्री खन्ना ने कहा कि पिछली सरकार में जब घर में बिजली नहीं आती थी तो लोग बेटियों का नाम बिजली रख देते हैं। बेटे के घर आने पर कहते थे कि बिजली आ गई । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रुपयों का ऋण माफ कर दिया गया है। अगर पैदावार की बात की जाए तो 776 लाख मैट्रिक टन रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। उन्होंने कहा कि अन्य सभी वर्गों के साथ प्रदेश सरकार किसानों के हित के लिए प्रतिबद्ध है। कृषि निवेश पर सरकार द्वारा 2151.3 0 करोड़ों रुपयों 83 प्रदेश सरकार किसानों के खाते में सीधे हस्तांतरित की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गन्ना गोलू को और अधिक बढ़ाया जाएगा ताकि किसानों को इसका भरपूर लाभ मिल सके । परंतु कुछ ज्वलंत मुद्दे जैसे स्मार्ट सिटी मिशन योजना, स्वास्थ संबंधी सेवाएं तथा अन्य स्थानीय मुद्दों पर मंत्री जी पत्रकारों के सवालों से बचते हुए नजर आए ।
किसानों से लेकर समाज के हर वर्ग के लिए किया काम
