हिमाचल में सभी सीटों पर लड़ेगी आप

डेस्क। आम आदमी पार्टी अब हिमाचल प्रदेश में भी अपनी सियासी जमीन की तलाश में जुट गई है। आम आदमी पार्टी ने सोमवार को कहा कि वो नवंबर 2022 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसी के साथ यह छठा राज्य होगा जहां पर आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव लड़ रही है। इससे पहले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात और गोवा में चुनाव लड़ रही है। आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश के प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने सोमवार को कहा कि पार्टी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात और गोवा के बाद यह छठा राज्य है जहां ्र्रक्क विधानसभा चुनाव लड़ रही है।