बाम्बे हाईकोर्ट पहुंचा सुखविंदर कौर का मामला

raadhe1
मुम्बई। सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां के खिलाफ मामला अब बांबे हाई कोर्ट भी पहुंच गया है। महिला वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट ने मंगलवार को बांबे हाई कोर्ट में राधे मां के खिलाफ याचिका दायर की। इसमें उन्होंने धोखाधड़ी, अश्लीलता और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में एफआइआर दर्ज करने के लिए पुलिस को निर्देश देने का अनुरोध किया है। ब्रह्मभट्ट ने कहा कि बोरीवली पुलिस की ओर से उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के बाद उन्हें हाई कोर्ट का रुख करना पड़ा है। पांच दिन पहले उन्होंने पुलिस से राधे मां के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था, लेकिन कुछ नहीं किया गया। मुंबई पुलिस ने पिछले सप्ताह एक महिला की शिकायत पर राधे मां के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस महिला ने राधे मां पर आरोप लगाया है कि वह उसके दामादों को उससे दहेज मांगने के लिए उकसा रही है। इस मामले में वैसे पुलिस ने राधे को समन भी जारी किया है जिसमें उनसे पूछताछ शुक्रवार को की जायेगी। इन सब मामलों पर राधे ने बाकायदा एक प्रेस कांफ्रेंस भी की थी जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया था और कहा कि वह पवित्र हैं।