दादरी में सीएम योगी ने सम्राट भोज की प्रतिमा का किया अनावरण

ग्रेटर नोएडा। कस्बा दादरी में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण किया। मगर सीएम के आने से पहले अराजक तत्वों ने शिलापट पर लिखे गुर्जर शब्द पर कालिख पोत दी। राजपूत और क्षत्रियों के बीच सम्राट मिहिर भोज की जाति को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है।
सुबह आठ बजे जब अधिकारियों की नजर शिलापट पर पड़ी तो हडक़ंप मच गया। उस समय सुरक्षा में 25 कर्मी तैनात थे। बीजेपी नेता सत्येंद्र अवाना ने स्टीकर लगाकर प्रतिमा के शिलापट पर फिर से गुर्जर लिखा है। मिहिर भोज डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल के अनुसार, अज्ञात युवकों ने सुबह चार बजे ऐसा किया है। करणी सेना सहित कई राजपूत संगठनों ने सम्राट मिहिर भोज को गुर्जर बताने के खिलाफ दादरी कूच करने का ऐलान किया है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी सुबह से इसे लेकर अलर्ट हैं। दादरी के सभी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात है। जांच पड़ताल के बाद ही वाहनों को अंदर एंट्री दी जा रही है। कार्यक्रम स्थल से करीब 500 मीटर एरिया को बैरिकेड की कई लेयर से कवर किया गया है।