लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद किरनमय नंदा 24 सितम्बर से 04 अक्टूबर तक रायबरेली, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, मिर्जापुर और भदोही जनपदों में रहकर पार्टी संगठन की समीक्षा करेंगे। वे वहां प्रेस को भी सम्बोधित करेंगे। प्रत्येक जनपद में श्री नंदा दो दिन संगठन की स्थिति जानने के लिए बैठकें करेंगे। पहले दिन विधानसभावार विधानसभा के अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, महासचिव तथा सभी सेक्टर प्रभारियों के साथ बूथों की स्थिति की समीक्षा करेंगे। दूसरे दिन जनपद में जिला कार्यकारिणी, सभी फ्रंटल संगठन के जिलाध्यक्ष एवं महासचिव, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधानसभा चुनाव वर्ष 2022 में आवेदक, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं प्रमुख नेताओं से संगठन पर चर्चा करेंगे।
सपा सांसद किरणमय नंदा करेंगे कई जिलों का दौरा
